सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं : मुख्यमंत्री योगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन को लेकर रविवार को टीम-9 के साथ बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू और संचारी रोग को लेकर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्व और त्योहारों को लेकर गृह और …

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन को लेकर रविवार को टीम-9 के साथ बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू और संचारी रोग को लेकर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्व और त्योहारों को लेकर गृह और स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरते। प्रदेश में कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण किया जाए।

उन्होंने कहा कि जनधन की हानि पर शासन द्वारा अनुमन्य राहत राशि प्रदान की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर देरी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने पर्व और त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पर्व को देखते हुए प्रदेश में कहीं कोई अप्रिय घटना न घटने पाए।

इसको लेकर गृह विभाग विशेष तौर पर सतर्कता बरते। शासन स्तर पर इसकी निगरानी की जाए। जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं और उनके सम्पर्क में रहें।

यह भी पढ़ें:-केरल: राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच टकराव, तीन साल पहले हुए हमले मामले में गर्वनर ने सीएम को घसीटा

संबंधित समाचार