अयोध्या: कांशीराम को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, बड़ी संख्या में जुटे बसपाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम के 16वीं पुण्यतिथि पर बसपा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में शामिल बसपा नेताओं ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। मंडल स्तरीय श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि जोन प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने …

अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम के 16वीं पुण्यतिथि पर बसपा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में शामिल बसपा नेताओं ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। मंडल स्तरीय श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि जोन प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने अपने विचार व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि कांशीराम ने दबे, कुचले लोगों में राजनीतिक, सामाजिक चेतना जागृत कर उनका मान सम्मान स्वाभिमान जगाने का काम किया। अध्यक्षता करते हुए सेक्टर प्रभारी विश्वन्नाथ पाल व सेक्टर प्रभारी पवन कुमार गौतम ने भी अपने विचार व्यक्त किये।संचालन अयोध्या मंडल के सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार ने किया।

इस अवसर पर बसपा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र आनंद, प्रमोद गौतम, प्रदीप भारती, सुनील पाठक, ओम प्रकाश वर्मा, कृष्ण प्रताप कोरी, बलराम निषाद, नगर पंचायत जलालपुर के चेयरमैन कमर हयात अंसारी सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बसपा के वोटबैंक पर कांग्रेस की पैनी नजर, पुनिया को पीछे छोड़ बृजलाल खाबरी बने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज