बरेली: लगातार बारिश से किसान परेशान, पहले सूखे ने रुलाया, अब बेमौसम बरसात की मार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में चार दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से किसानों का दर्द छलक पड़ा। किसानों ने कहा जब उन्हें बारिश की जरूर थी तब बारिश नहीं हुई और अब जब फसल पक कर तैयार है और काटने को है तो बारिश हो रही है। किसानों का खड़ा फसल जलमग्न …

बरेली, अमृत विचार। जिले में चार दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से किसानों का दर्द छलक पड़ा। किसानों ने कहा जब उन्हें बारिश की जरूर थी तब बारिश नहीं हुई और अब जब फसल पक कर तैयार है और काटने को है तो बारिश हो रही है। किसानों का खड़ा फसल जलमग्न हो गया है। उनकी पूरी फसल खराब हो गई है। धान की रोपाई के समय बारिश न होने पर किसानों ने भारी कीमत चुका कर सिंचाई की थी। साथ ही फसल तैयार होते समय भी किसानों ने ट्यूबल और अन्य संसाधनों से ही खेत की सिंचाई की थी। अब जब  फसल किसी तरह तैयार हुआ तो मूसलाधार बारिश की वजह से किसानों का फसल नष्ट हो गया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: बारावफात के मौके पर तिरंगे के ऊपर लगाया धार्मिक झंडा, वीडियो वायरल

 कर्ज लेकर की थी खेती
सूखे के समय में किसानों ने साहूकारों से कर्ज़ लेकर व  घर की महिलाओं और बच्चों के कीमती जेवरात गिरवी रखकर फसल तैयार किया था, लेकिन भारी बारिश के चलते किसानों के हाथ एक भी अन्न नहीं लग सका। किसान कैसे सालभर के खाने के लिए अन्न इकट्ठा करेगा, बच्चों के पढ़ाई के लिए फीस और अगले फसल के लिए लागत की व्यस्था करेगा ये सब किसानों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हाे गई है।

किसान प्रताप सिंह ने बताया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से किसान परेशान हो गया है, जिस समय बारिश की जरूरत थी तो बारिश नही हुआ, उस समय अपनी जमा पूंजी लगाकर औऱ कर्ज लेकर दस- बारह हजार रूपए खर्च कर पानी लगाकर फसल तैयार किया। जब फसल तैयार हो गई तो बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी। सारी फसल गिर गई और जमने लगी है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: कक्षा 8 तक के स्कूलों में 10 अक्टूबर तक अवकाश, लगातार हो रही बारिश की संभावना के चलते फैसला

 

संबंधित समाचार