सड़क दुर्घटना : नशे में धुत सरकारी कर्मचारी ने दंपती को मारी टक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बाराबंकी। नगर कोतवाली अंतर्गत एक चार पहिया वाहन ने सड़क पर जा रहे पति और पत्नी को जोरदार ठोकर मार दी। जिसके चलते पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी का आरोप है कि जब उसने घटना की शिकायत पुलिस से करने को कहा। तो कार सवार युवक जोकि नशे में …

अमृत विचार, बाराबंकी। नगर कोतवाली अंतर्गत एक चार पहिया वाहन ने सड़क पर जा रहे पति और पत्नी को जोरदार ठोकर मार दी। जिसके चलते पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी का आरोप है कि जब उसने घटना की शिकायत पुलिस से करने को कहा। तो कार सवार युवक जोकि नशे में थे।

वह खुद को विकास भवन का बाबू बता कर मुझे धमकाते हुए बोले, कि कहीं भी चली जाओ, मैं विकास भवन में बाबू हूं। मेरा कुछ नहीं होगा। जिसके बाद शहर के नवीन सब्जी मंडी के पास रहने वाली नेहा मिश्रा ने थाना नगर कोतवाली को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में महिला ने कहा है कि वह अपने पति के साथ सफेदाबाद में एक रिश्तेदार के घर जा रही थी। रास्ते में कुरौली आरोग्यधाम अस्पताल के पास दूसरी तरफ से आ रहे स्विफ्ट डिजायर कार चालक सियाराम जो कि नशे में थे। उन्होंने अनियंत्रित होकर हमारी गाड़ी को जोरदार ठोकर मार दी।

जिससे मैं और मेरे पति भी रूप से घायल हो गए। जिसपर थाना नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला के दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें :- सड़क हादसा : पिकअप डंपर की भिड़ंत में किसान की मौत, पांच घायल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज