गाना ‘किन्ना सोना’ का आया टीजर, कैटरीना की फिल्म फाेनोभूत इस दिन होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म फोनभूत के गाना किन्ना सोना का टीजर रिलीज हो गया है। फोनभूत में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की मुख्य भूमिका है। तनिष्क बागची द्वारा रचित और लिखा गया और जहरा और तनिष्क द्वारा गाया गया। ये भी पढ़ें:-अभिनेता से निर्माता बने जॉन अब्राहम, …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म फोनभूत के गाना किन्ना सोना का टीजर रिलीज हो गया है। फोनभूत में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की मुख्य भूमिका है। तनिष्क बागची द्वारा रचित और लिखा गया और जहरा और तनिष्क द्वारा गाया गया।

ये भी पढ़ें:-अभिनेता से निर्माता बने जॉन अब्राहम, फिल्मों को लेकर कही ये बात

यह गीत एक महल की पृष्ठभूमि पर शूट किया गया है, जिसमें कैटरीना अपने को-स्टार्स ईशान और सिद्धांत के साथ एकदम अलग अंदाज में हैं। गौरतलब है कि फोनभूत को गुरमीत सिंह ने निर्देशित किया है। वहीं, रितेश सिंधवानी और फरहान अख्‍तर ने मिलकर इस फ‍िल्‍म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 04 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:-अक्षय कुमार की Upcoming फिल्म ‘राम सेतु’ का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

संबंधित समाचार