संभल: मृत गोवंशीय पशुओं को खींचकर ले जाने में प्रधान के पति-बेटे समेत तीन पर मुकदमा
संभल, अमृत विचार। जिले में गोवंशीय पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक बार फिर गांव जुनावई में लंपी बीमारी से तीन पशुओं की गोवंशीय मौत हो गई। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से मृत पशुओं को दफनाने के लिए ले जा रहे ग्राम प्रधान के पति पर पड़ोसी गांव के ग्रामीण ने खींचकर ले …
संभल, अमृत विचार। जिले में गोवंशीय पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक बार फिर गांव जुनावई में लंपी बीमारी से तीन पशुओं की गोवंशीय मौत हो गई। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से मृत पशुओं को दफनाने के लिए ले जा रहे ग्राम प्रधान के पति पर पड़ोसी गांव के ग्रामीण ने खींचकर ले जाने का आरोप लगाया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के पति, उसके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
- धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, प्रधान पति को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
- गांव जुनावई की घटना, मंडोली के ग्रामीण की शिकायत पर हुई कार्रवाई
जिले में लंपी वायरस से गोवंशीय पशु मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। औसतन महीने में लंपी वायरस से मरने वाले गोवंशीय पशुओं की संख्या 15 से 20 पहुंच रही है। वहीं मंगलवार रात जुनावई गांव में लंपी की चपेट में आने से तीन लावारिश गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। गांव में पड़े गोवंशीय पशुओं के शव दफनाने के लिए ग्रामीम ग्राम प्रधान वहीदन के घर पहुंचे। प्रधान पति ने रात में ही गोवंशीय पशुओं को दफनाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का इन्तेजाम कर उन्हें ट्रॉली में भरकर जुनावई और गांव मंडोली में दफनाने के लिए पहुंचाया।
जिस को लेकर मंडोली गांव निवासी प्रकाश पुत्र रमेश ने जुनावई के प्रधान के पति पप्पू, बेटे शाहिद और जितेंद्र पुत्र सुरेश पर गायों के शव को दफनाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से बांध खींचकर ले जाने का आरोप लगाया। ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर प्रधान के पति, बेटे समेत तीन लोगों पर 295 ए धारा (धार्मिक भावनाओं को भड़काने) व 151 (शांतिभंग) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने प्रधान के पति पप्पू को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
कार्रवाई के विरोध में आए कई गांवों के प्रधान
संभल। मृत गोवंशीय पशुओं को खींचकर ले जाने में प्रधान के पति-बेटे समेत तीन पर मुकदमा के विरोध में आसपास के गांवों के ग्राम प्रधान जमा हो गए। वे बैठक के बाद जुनावई थाना प्रभारी से मिले। उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही। साथ ही गलत कार्रवाई का आरोप लागाया।
वर्जन
ग्राम प्रधान के पति द्वारा गोवंशीय पशुओं के शव दफनाने के लिए ट्रॉली में नहीं भरने व ट्रॉली के पीछे बांधकर सड़क पर घसीटते हुए ले जाने की बात सही है। प्रधान के पति, बेटे समेत तीन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रधान के पति को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। -कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी, जुनावई
ये भी पढ़ें:- रामपुर : पूर्व मंत्री नवेद मियां आचार संहिता के मामले में हुए दोष मुक्त
