मुरादाबाद : दहेज लोभी पति पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। महज एक वर्ष पहले अंतर जातीय विवाह करने वाली युवती ने पति व उसके दोस्त पर उत्पीड़न व छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए कटघर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कटघर थाना क्षेत्र में पंडित नंगला की रहने वाली …

मुरादाबाद। महज एक वर्ष पहले अंतर जातीय विवाह करने वाली युवती ने पति व उसके दोस्त पर उत्पीड़न व छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए कटघर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

कटघर थाना क्षेत्र में पंडित नंगला की रहने वाली शिवानी सागर के मुताबिक उसकी शादी 25 नवंबर 2020 को हरिद्वार के आमदपुर में मानकपुर गांव निवासी राहुल गुर्जर के साथ हुई। शादी के बाद से ही दहेजलोभी पति व ससुराली उसे प्रताड़ित करने लगे। पति राहुल गुर्जर, जेठ सोनू गुर्जर, सास तारावती, ननद आरती और ससुर ज्ञान सिंह दहेज में एक कार, भैंस व दो लाख रुपये नकद मायके से लाने का दबाव बनाने लगे।

बीते 22 सितंबर को आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से पीड़िता मायके में है। बीते दिनों पति राहुल अपने दोस्त अनुज गुर्जर के साथ शराब के नशे में धुत होकर ससुराल पहुंचा। पीड़िता से मारपीट करते हुए पति ने घर में तोड़फोड़ की।

पति के दोस्त अनुज ने पीड़िता संग छेड़छाड़ की। मां व बहन ने पीड़िता की जान बचाई। जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों आरोपी फरार हो गए। एसएसपी के आदेश पर कटघर पुलिस ने पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट समेत एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- संभल: खनन माफिया का विभाग को रुपये देने का ऑडियो वायरल

संबंधित समाचार