हमीरपुर: पुलिस ने मुठभेड़ कर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हमीरपुर, अमृत विचार। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मझगवां पुलिस ने क्षेत्र के कुछेछा गांव में दबिश देकर अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। वहीं चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 11 अवैध असलहे, 47 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल …

हमीरपुर, अमृत विचार। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मझगवां पुलिस ने क्षेत्र के कुछेछा गांव में दबिश देकर अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। वहीं चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 11 अवैध असलहे, 47 कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने बताया कि मझगवां के एसओ पंकज तिवारी ने फोर्स के साथ कुछेछा गांव में असलहा फैक्ट्री चलाते खेमचंद्र केवट निवासी ग्राम रमौरा थाना गरौठा जिला झांसी, राजू विश्वकर्मा निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ, धीरेंद्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम गहरौली थाना मुस्करा, नरेश चंद्र खंगार निवासी देवगंजपुरा थाना पनवाड़ी जिला महोबा को गिरफ्तार किया है।

मौके से 11 अवैध तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस व तमंचा बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। बताया कि आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जिसमें पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें-सांसद की सौगात : 87 करोड़ से बनेंगी जिले की 16 सड़कें

संबंधित समाचार