बांदा: दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे को धुना, सोने की चेन लेकर भागे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार । शराब के नशे में धुत दबंगों ने घर में घुसकर गुंडई के बल पर पैसे मांगे। मना करने पर तमंचे की नोक पर मां-बेटे को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और सोने की जंजीर खींचकर भाग निकले। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया गया है। …

बांदा, अमृत विचार । शराब के नशे में धुत दबंगों ने घर में घुसकर गुंडई के बल पर पैसे मांगे। मना करने पर तमंचे की नोक पर मां-बेटे को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और सोने की जंजीर खींचकर भाग निकले। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

मामला बबेरू कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुरवल का है। यहां की मिथलेश पत्नी दिग्वेन्द्र सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि 16 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे जब वह अपने घर पर थी, तभी गांव का संतोष यादव पुत्र श्रीपाल यादव नशे में धुत होकर नाजायज तमंचा के साथ अपने भाई चुन्नू, भांजे छोटकू यादव, टिर्री पुत्रगण संतोष, अनिल यादव पुत्र कल्लू व दो अज्ञात लोगों के साथ घर पहुंचे। संतोष ने तमंचा अड़ाते हुए कहा कि अपने लड़के को बुलाओ, मुझे तत्काल 2 हजार रुपये चाहिए। उस समय उसका पुत्र बबुवा अपनी पत्नी से खाना मांग रहा था। इस बीच सभी लोगों ने गालीगलौज किया। उसके बेटे को पकड़कर ले आये और मारपीट शुरू कर दी। सबने मिलकर मां-बेटे को बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर राकेश सिंह व रामदीन साहू मौके पर पहुंच गये तो दबंग धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।

बबेरू पुलिस ने तहरीर के आधार पर संतोष यादव, चुन्नू, छोटकू यादव, टिर्री, अनिल यादव व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी संतोष और चुन्नू को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, घायल मिथलेश और उसके बेटे बबुवा की हालत गंभीर देख सीएचसी के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें-बांदा: ड्यूटी से गायब आधा दर्जन सफाईकर्मियों का एसडीएम ने रोका वेतन

संबंधित समाचार