बरेली: निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज, नेता काटने लगे शहर का चक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। आगामी निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसको लेकर सभी पार्टियों में हलचल है। पक्ष से लेकर विपक्ष अब चुनाव को लेकर गंभीर हो चुका है, जहाँ सत्ता को अपना वर्चस्व बरकरार रखने की चुनौती है तो वहीं विपक्ष को सत्ता में आने की ललक। ये भी पढ़ें:-बरेली: महापौर ने 10 …

बरेली, अमृत विचार। आगामी निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसको लेकर सभी पार्टियों में हलचल है। पक्ष से लेकर विपक्ष अब चुनाव को लेकर गंभीर हो चुका है, जहाँ सत्ता को अपना वर्चस्व बरकरार रखने की चुनौती है तो वहीं विपक्ष को सत्ता में आने की ललक।

ये भी पढ़ें:-बरेली: महापौर ने 10 हजार बंदरों को पकड़ने की इजाजत मांगी, जानें वजह

बरेली में भाजपा ने अपनी दावेदारी अभी से मजबूत करने के लिए कमर कस ली है, जिसको लेकर आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, निकाय चुनाव के प्रभारी लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की उसके बाद उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा निकाय चुनाव के सह प्रभारी सलिल बिश्नोई के साथ भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

सर्किट हाउस में बैठक के दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में हमेशा मजबूत रही है। चाहे वह सत्ता में हो या नहीं हो। वह भारी सीटों के साथ पुनः अपना वर्चस्व कायम रखेगी। विपक्ष को जनता नकार चुकी है। कांग्रेस से लोगों का मोह भंग हो चुका है। मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर की घाटी में शांति लौटने लगी है। फिर वह शूटिंग हब बन गया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: अचानक आईकार्ड बांटने पर हंगामा, शीशा टूटा

संबंधित समाचार