उन्नाव: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की टॉपर छात्राओं के साथ डीएम ने किया लंच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव, अमृत विचार। आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जिले के सभी 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की कक्षा 7 एवं 8 की टॉपर बालिकाओं को अपने आवास पर भोज के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, एसपी दिनेश त्रिपाठी भी …

उन्नाव, अमृत विचार। आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जिले के सभी 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की कक्षा 7 एवं 8 की टॉपर बालिकाओं को अपने आवास पर भोज के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के साथ साथ मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, एसपी दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बालिकाओ से परिचय एवं शिक्षा सम्बन्धी भविष्य की योजनाओं/कल्पनाओं के बारे में वार्ता की और बालिकाओं से अनेक प्रश्न किये गये एवं बालिकाओं द्वारा भी पूछे गये प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिये गये। अधिकारियों द्वारा उनके भावी करियर के बारे में जानकारी दी गयी।

वहीं जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में एक कार्यक्रम के तहत सभी बालिकाओं को भविष्य की करियर सम्बन्धी सम्भावनाओं एवं उसके लिये आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाये। बालिकाओं के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में झूले लगवाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रामप्रकाश मिश्र, वार्डेन नीलम मिश्रा, सुरभी सिंह एवं लेखाकार राजेन्द्र यादव, अतुल यादव, विजय सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-बरेली: दिवाली को लेकर गुलजार हुए बाजार, जमकर हो रही खील-खिलौनों की खरीदारी

संबंधित समाचार