मुरादाबाद: अब राशन कोटेदार की दुकान से मिलेगा LPG सिलेंडर, डीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सरकारी उचित दर विक्रेता को आर्थिक रूप से और मजबूत करने की सरकार की योजना के क्रम में शहर के उचित दर विक्रेता कुंजन अग्रवाल की दुकान पर 5 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडरों की बिक्री योजना का फीता काटकर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे कोटेदार और आमजन दोनों …

मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सरकारी उचित दर विक्रेता को आर्थिक रूप से और मजबूत करने की सरकार की योजना के क्रम में शहर के उचित दर विक्रेता कुंजन अग्रवाल की दुकान पर 5 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडरों की बिक्री योजना का फीता काटकर का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि इससे कोटेदार और आमजन दोनों को फायदा होगा। छोटे गैस सिलेंडर और कनेक्शन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राहुल दीप गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह और अन्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- ईरान ने ‘आतंकवाद का समर्थन’ के आरोप में ब्रिटिश अधिकारियों पर लगाए प्रतिबंध

संबंधित समाचार