Video: अगर-मगर नहीं…ये है प्रेम की डगर! मगरमच्छ को बाहों में भरकर रोमांस करता बंदा

Video: अगर-मगर नहीं…ये है प्रेम की डगर! मगरमच्छ को बाहों में भरकर रोमांस करता बंदा

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सामने आया है, उसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं। दरअसल, वायरल क्लिप में एक शख्स नदी में उतरकर मगरमच्छ के साथ डांस करता हुआ नजर आता है। ये वीडियो वाकई में हैरान कर देने वाला है। ये वीडियो फ्लोरिडा में कहीं शूट किया हुआ बताया …

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सामने आया है, उसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं। दरअसल, वायरल क्लिप में एक शख्स नदी में उतरकर मगरमच्छ के साथ डांस करता हुआ नजर आता है। ये वीडियो वाकई में हैरान कर देने वाला है।

ये वीडियो फ्लोरिडा में कहीं शूट किया हुआ बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स नदी में मगरमच्छ के साथ डांस कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि मगरमच्छ भी शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि शख्स मगरमच्छ को बड़े प्यार से गले लगाकर तल्लीन होकर उसके साथ डांस कर रहा है।

वीडियो देखकर आपको लगेगा, जैसे मगरमच्छ का भी शख्स पर दिल आ गया है। तभी तो दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। ये वीडियो जितना अजीब है, लोगों को उतना ही फनी भी लग रहा है। बता दें कि ये वीडियो पुराना है, जो फिर से वायरल हो रहा है।

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @BornAKang नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ऐसे नजारे आपको केवल फ्लोरिडा में ही देखने को मिल सकते हैं। कुल मिलाकर लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें : पानी में खरगोश को तैरते देख हो जाएंगे दंग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये क्यूट Video