अयोध्या: पत्नी लेखपाल, पति कर रहे पैमाइश, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। पति-पत्नी दोनों तहसील में लेखपाल हैं। पत्नी के कार्यभार वाले क्षेत्र में लेखपाल पति पैमाइश कर रहे हैं जबकि लेखपाल पत्नी मौके पर मौजूद नहीं है। ग्रामीणों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला सीवन वाजिदपुर गांव का है। यहां के ग्रामीण परवीन, नूरजहां, सलाउद्द्दीन …
रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। पति-पत्नी दोनों तहसील में लेखपाल हैं। पत्नी के कार्यभार वाले क्षेत्र में लेखपाल पति पैमाइश कर रहे हैं जबकि लेखपाल पत्नी मौके पर मौजूद नहीं है। ग्रामीणों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मामला सीवन वाजिदपुर गांव का है। यहां के ग्रामीण परवीन, नूरजहां, सलाउद्द्दीन का आरोप है कि वाजिदपुर में आबादी से सटा पुराना तालाब है। इस भूमि पर ग्राम प्रधान ने प्लाटिंग कर अवैध तरीके से बेच दिया। तालाब से सटे बाग व खेत में भी लेखपाल प्रतिभा सिंह से सांठगाठ कर कब्जा करा रहे हैं। नक्शे के अनुसार नाप न कर जबरन कब्जा करा दिया गया।
मामले की शिकायत एसडीएम से हुई। एसडीएम ने लेखपाल को पैमाइश करने के निर्देश दिए। लेखपाल प्रतिभा सिंह भले ही मौके पर न गई हों, लेकिन उनके लेखपाल पति कुलदीप सिंह पैमाइश करने पहुंच गए। एसडीएम स्वप्निल यादव भले ही लेखपाल का बचाव कर टीम में लेखपाल को भेजने को कह रहे हों लेकिन वायरल वीडियो में टीम का अन्य कोई लेखपाल नहीं नजर आ रहा है। एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें-T20 WC 2022 : नीदरलैंड की भी भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में एंट्री, सुपर-12 में होगा मुकाबला
