बरेली: दिवाली भूल जाएं जल्द से जल्द छठ पूजा पर टिकट कराएं बुक
बरेली, अमृत विचार। दिवाली और छठ पूजा के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। नियमित ट्रेनों के अलावा पूजा स्पेशल ट्रेनों में भी दिवाली से पहले कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। दिवाली के बाद 30 अक्टूबर को छठ का त्योहार पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार में धूमधाम …
बरेली, अमृत विचार। दिवाली और छठ पूजा के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। नियमित ट्रेनों के अलावा पूजा स्पेशल ट्रेनों में भी दिवाली से पहले कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। दिवाली के बाद 30 अक्टूबर को छठ का त्योहार पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान भी काफी संख्या में प्रवासी अपने गृह जनपदों की ओर जाते हैं। ऐसे में छठ पूजा से पहले स्पेशल ट्रेनों के अंदर थोड़ी जगह बची है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चे को दवा दिलाने को कहा तो पत्नी पर किया हमला, पति पर रिपोर्ट दर्ज
रेलवे द्वारा गुरुवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक लिए गए आंकड़े जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक 01674 दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 30 अक्टूबर, 04066 दिल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन में 29 अक्टूबर, 04488 आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में 29 अक्टूबर, 04072 दिल्ली-पटना स्पेशल ट्रेन में 29 अक्टूबर, 04068 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन में 29 अक्टूबर, 03256 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन में 29 व 30 अक्टूबर को टिकट उपलब्ध दिखा रहा था। इसके अलावा जो स्पेशल ट्रेनें रेल प्रशासन द्वारा चलाई गई हैं उन सभी भी दिवाली पर लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों के पास दो ही रास्ते बचे हैं। अगर टिकट करा लिया है तो चार्ट बनने तक कंफर्म होने का इंतजार करें और या फिर तत्काल कोटे में टिकट बुक कराएं।
छठ पूजा पर नियमित ट्रेनों में वेटिंग 400 के पार
नियमित ट्रेनों का हाल तो स्पेशल ट्रेनों से ज्यादा बुरा हो चला है। बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली कई नियमित ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना तो दूर छठ पूजा पर वेटिंग 400 के पार जा चुकी है। ( यात्रा की तिथि व वेटिंग की स्थिति बरेली जंक्शन से ) आईआरसीटीसी के आनलाइन सिस्टम के मुताबिक गुरुवार शाम तक 28 अक्टूबर को आनंद विहार से सहरसा के बीच चलने वाली 15280 पुरबिया एक्सप्रेस में 178 वेटिंग, काठगोदाम से हावड़ा के बीच चलने वाली 13020 बाघ एक्सप्रेस में 283, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस में 183 वेटिंग, जम्मूतवी से गुवाहटी के बीच चलने वाली 15652 लोहित एक्सप्रेस में 27 अक्टूबर को 321 वेटिंग, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में 27 अक्टूबर को 408 वेटिंग दिखा रहा था।
ये भी पढ़ें- बरेली: करोड़ों रुपए की आतिशबाजी बरामद, अवैध रूप से की गई थी स्टोर
