बहराइच: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को याद कर जवानों की आंखें हुईं नम
बहराइच/रूपईडीहा। पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन शुक्रवार को हुआ। एसएसबी मुख्यालय और पुलिस लाइन में शहीद दिवस का आयोजन हुआ। शहीदों को याद कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बहराइच के पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को शहीद स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने शहीदों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित …
बहराइच/रूपईडीहा। पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन शुक्रवार को हुआ। एसएसबी मुख्यालय और पुलिस लाइन में शहीद दिवस का आयोजन हुआ। शहीदों को याद कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बहराइच के पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को शहीद स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने शहीदों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। बैंड की धुन बजाई गई।
उधर 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा वाहिनी मुख्यालय में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। एसएसबी 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अनुज कुमार एवं 59वी वाहिनी के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा द्वारा राष्ट्र की सुरक्षा में सर्वोत्तम त्याग तथा बलिदान करने वाले अमर शहीदों को श्रधासुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी।

एसएसबी जवानों ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर (सम्मान) दिया तथा पुलिस शहीद दिवस के मौके पर 42वी वाहिनी के शहीद जवान विजय कुमार और 59वी वाहिनी के शहीद जवान घनश्याम सिंह गुर्जर के साथ शहीदों को स्मरण किया। 42वीं वाहिनी के शहीद विजय कुमार वर्ष 2018 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कानून एवं व्यस्था ड्यूटी मे तैनात थे । दिनांक 21 अक्टूबर 2018 को आतंकवादियों की जबाबी गोलीबारी में शहीद हो गए थे। यह कार्यक्रम शहीद विजय कुमार वाटिका में मनाया गया।
कमांडेंट ने पुलिस शहीद दिवस के इतिहास तथा महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 21 अक्तूबर 1959 को 10 पुलिस कार्मिको ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था । उनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है । उन्होंने बताया कि राष्ट्र सुरक्षा हेतु प्राणों की आहुति देने वाले ये अमर शहीद हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत है।
सभी अधिकारी एवं बल कार्मिकों ने पुष्प अर्पित कर शहीद शहीदों को श्रधांजलि दी । इस मौके पर स्वर्णजीत शर्मा, कमांडेंट, 59वी वाहिनी, अनुज कुमार,कार्यवाहक कमांडेंट,42वी वाहिनी, शेखर बजाज, उप कमांडेंट, वैभव उप कमांडेंट राज कुमार, सहायक कमांडेंट सहित सभी बलकार्मिक एवं महिला बल कार्मिक उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें:-पुलिस स्मृति दिवस : शहादत के सम्मान में झुके पुलिस कर्मियों के सिर
