Indian Cinema की 10 सबसे बेहतरीन Movies, List जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (एफआईपीआरईएससीआई) ने भारतीय सिनेमा की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची जारी की है। इसमें सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली को पहला, मेघे ढाका तारा (1960) को दूसरा, भुवन सोम (1969) को तीसरा, मलयालम फिल्म ‘एलिपथयम’ (1981) को चौथा, घटश्राद्ध को पांचवा और ‘गर्म हवा’ को छठा स्थान मिला। …

मुंबई। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (एफआईपीआरईएससीआई) ने भारतीय सिनेमा की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची जारी की है। इसमें सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली को पहला, मेघे ढाका तारा (1960) को दूसरा, भुवन सोम (1969) को तीसरा, मलयालम फिल्म ‘एलिपथयम’ (1981) को चौथा, घटश्राद्ध को पांचवा और ‘गर्म हवा’ को छठा स्थान मिला। शोले को 10वीं रैंक मिली है।

ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन को लेकर परिणीति ने कही ये बड़ी बात, फिल्म उंचाई में साथ किया है काम

महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की फीचर फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (एफआईपीआरईएससीआई) ने सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में 1955 की इस फिल्म ने शीर्ष 10 फिल्मो में प्रथम स्थान हासलि किया, जिसका ऐलान एफआईपीआरईएससीआई की ओर से कराये गये मतदान के बाद किया गया।

एफआईपीआरईएससीआई-भारत के मुताबिक मतदान गुप्त रूप से कराया गया, जिसमें 30 सदस्य शामिल थे। यह फिल्म बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय लिखित वर्ष 1929 के बंगाली उपन्यास पर आधारित है जिसका समान नाम पाथेर पांचाल’ है। यह रे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। इसमें सुबीर बनर्जी, कानू बनर्जी, करुणा बनर्जी, उमा दासगुप्ता, पिनाकी सेनगुप्ता और चुनिबाला देवी ने अभिनय किया था।

इस सूची में ऋत्विक घटक की वर्ष 1960 की बंगाली ड्रामा फिल्म मेघे ढाका तारा, मृणाल सेन की 1969 में बनी हिंदी ड्रामा फिल्म भुवन सोम, अडूर गोपालकृष्णन की 1981 में बनी मलयालम ड्रामा फिल्म एलिप्पाथायम, गिरीश कासरवल्ली की 1977 की कन्नड़ फिल्म घटाश्रद्धा, एमएस सथ्यू की 1973 की हिंदी फिल्म गर्म हवा, सत्यजीत रे की 1964 की बंगाली फिल्म चारुलता, श्याम बेनेगल की 1974 की हिंदी फिल्म अंकुर, गुरु दत्त की वर्ष 1954 की हिंदी फिल्म प्यासा और रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित 1975 की ब्लॉक बस्टर हिंदी फिल्म शोले शामिल है।

ये भी पढ़ें:-उफ्फ! बेला हदीद को किया कॉपी लेकिन टॉप पहनना भूलीं उर्फी, फिर ट्रोलर्स ने लपेट लिया

संबंधित समाचार