प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अयोध्या में लागू हुई कड़ी बंदिशें, हलकान में स्थानीय लोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर आज से ही सील हुई राम की नगरी। प्रशासनिक बंदिशों से हलकान है स्थानीय। त्योहारों के मौसम में मुख्य मार्ग की दुकानों के सामने की गई बैरिकेडिंग। कई जगहों पर बैरीकेटिंग से निकलने की भी नहीं दी जा रही है जगह। राम की पैड़ी को भी पूर्ण रूप से …

अयोध्या। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर आज से ही सील हुई राम की नगरी। प्रशासनिक बंदिशों से हलकान है स्थानीय। त्योहारों के मौसम में मुख्य मार्ग की दुकानों के सामने की गई बैरिकेडिंग। कई जगहों पर बैरीकेटिंग से निकलने की भी नहीं दी जा रही है जगह। राम की पैड़ी को भी पूर्ण रूप से किया गया सील। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था। स्थानीय लोगों में आज से ही लागू की गई बंदिशों से है नाराजगी।

बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी नहीं दे रहे हैं स्थानीय को सहूलियत। कल देर शाम सीएम ने बैठक कर स्थानीय और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखने की दी है हिदायत। जगह जगह रोके जा रहै है मीडिया के भी वाहन। स्थानीय पुलिस भी नहीं कर रही है सहयोग। व्यापारियों में है रोष। धनतेरस का बाजार हुआ बुरी तरह प्रभावित। कल दीपोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री का है अयोध्या आगमन।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या में हुआ श्रीराम पर आधारित भजन के एल्बम की लांचिंग

संबंधित समाचार