T20 WC 2022 : राष्ट्रगान गाते हुए भावुक हुए रोहित शर्मा, आंखें बंद कर खुद को रोका…देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला जारी है। सुपर-12 स्टेज में दोनों टीमें आमने-सामने हैं और रोहित शर्मा के लिए यह यादगार पल है। रोहित शर्मा पहली बार किसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम की …

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला जारी है। सुपर-12 स्टेज में दोनों टीमें आमने-सामने हैं और रोहित शर्मा के लिए यह यादगार पल है। रोहित शर्मा पहली बार किसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाल रहे रोहित ने महत्वपूर्ण टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान मेलबर्न स्टेडियम में रविवार को राष्ट्रगान के दौरान रोहित शर्मा भावुक हो गए।

रोहित शर्मा ने जय हे…जय हे… गाते हुए अपने इमोशन को काबू किया और आंखें बंद कर खुद को संभालते हुए दिखे। इस खास पल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा और फैंस ने उनकी तस्वीरें भी शेयर की।

https://twitter.com/womenin_blue/status/1584093521543561216?s=20&t=DkBdJQjKSH5K2T6of6NxhA

इमोशनल रोहित शर्मा की वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर तुरंत छा गई और फैंस भी भावुक हो गए। रोहित शर्मा बता दें कि ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2007 में भी टी-20 वर्ल्ड कप खेला था और पाकिस्तान के खिलाफ वह फाइनल खेल चुके हैं। अब 15 साल के बाद रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs PAK, T20 WC 2022 Live : अर्शदीप सिंह के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, बाबर आजम के बाद रिजवान को भी पैवेलियन भेजा

 

संबंधित समाचार