मेरठ: यात्रियों के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर बनी हेल्प डेस्क, बढ़ाये गए बसों के फेरे
मेरठ, अमृत विचार। दीपावली से भैयादूज तक के त्योहारों के लिए रोडवेज ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर के भैसाली डिपो और सोहराबगेट सहित अन्य डिपो से प्रत्येक रूट पर बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए अड्डों पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। यदि किसी रूट …
मेरठ, अमृत विचार। दीपावली से भैयादूज तक के त्योहारों के लिए रोडवेज ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर के भैसाली डिपो और सोहराबगेट सहित अन्य डिपो से प्रत्येक रूट पर बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए अड्डों पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। यदि किसी रूट पर यात्री को बस नहीं मिलती है तो वह यहां शिकायत कर सकते हैं।
आरएम ने बताया कि त्योहारों में दिन रात 24 घंटे बसों का संचालन किया जाएगा। मेरठ से दिल्ली, कौशांबी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बरेली सेमेत सभी रूटों पर बसों के कम से कम चार फेरे बढ़ाए गए हैं। यात्रियों की संख्या के अनुरूप बसें बढ़ाई जाएंगी।
रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियां भी 22 से 31 अक्तूबर तक रद कर दी गई हैं। इसके साथ ही उनके लिए प्रोत्साहन योजना भी चलाई गई है। इसमें कर्मचारी एकमुश्त धनराशि भी प्राप्त कर सकते हैं। अतिरिक्त बस चलाने पर भी चालक परिचालकों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-चित्रकूट: कुम्हारी कला को खत्म कर रही उपेक्षा और गरीबी, सरकारी प्रोत्साहन भी हैं नाकाफी
