राहतः चित्रकूट जिले को मिलीं 21976 बोरी डीएपी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चित्रकूट, अमृत विचार। खाद के लिए परेशान हो रहे किसानों के लिए राहत की खबर है। शनिवार की रात जिले को डीएपी की एक और रैक मिली है। इससे उनकी दिक्कत काफी हद तक कम होने की संभावना है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने खाद विक्रेताओं से कहा है कि वे जिले के बाहर के किसानों …

चित्रकूट, अमृत विचार। खाद के लिए परेशान हो रहे किसानों के लिए राहत की खबर है। शनिवार की रात जिले को डीएपी की एक और रैक मिली है। इससे उनकी दिक्कत काफी हद तक कम होने की संभावना है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने खाद विक्रेताओं से कहा है कि वे जिले के बाहर के किसानों को कतई खाद न बेंचें। ऐसा पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस समय किसानों को खाद की दिक्कत हो रही है। ऐसे में प्रशासन इनकी परेशानी कम करने के लिए तत्पर भी नजर आ रहा है। डीएम ने बताया कि जिले को 22 अक्टूबर की रात डीएपी की एक और रैक प्राप्त हो गई है, 21976 बोरियां सीधे समितियों को भेजी जा रही हैं। किसान आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व खतौनी दिखा कर निर्धारित मूल्य पर खाद ले सकते हैं।

अवकाश के दिन में भी खुलेंगी समितियां
डीएम ने बताया कि समिति के पास उर्वरक उपलब्ध है तो अवकाश में भी समितियां खुली रहेंगी। राज्य के बाहर या गैर जनपदों के किसानों को खाद बेचने पर संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। इसकी सूचना कृषि विभाग के कंट्रोल रूम में 8423128862, 7839882701 पर दी जा सकती हैं। बताने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें-DU के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फीस भुगतान की डेट बढ़ी, जानें अंतिम तिथि  

संबंधित समाचार