मुरादाबाद: सरकारी स्कूल में बांट रहा था सट्टे की पर्ची, गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। सरकारी स्कूल के बरामदे में बैठकर सट्टे का दांव आजमा रहे एक सटोरिए को कटघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया। कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना के मुताबिक पंडित नंगला चौकी प्रभारी ओम …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सरकारी स्कूल के बरामदे में बैठकर सट्टे का दांव आजमा रहे एक सटोरिए को कटघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।
कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना के मुताबिक पंडित नंगला चौकी प्रभारी ओम शुक्ल को शनिवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि मछरिया गांव के प्राथमिक स्कूल परिसर में सट्टा खेला जा रहा है। जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें देखकर संदिग्ध युवक भागने की कोशिश करने लगा।
संदिग्ध युवक को पुलिस ने दौड़ा कर दबोच लिया। पूछताछ में युवक की पहचान मुमतियाज पुत्र भोलू निवासी ग्राम मछरिया थाना कटघर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो सट्टा पर्ची बरामद हुईं। युवक की जेब से 450 रुपये नगद भी बरामद हुआ।
पूछताछ में मुमतियाज ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाले क्रिकेट मैच में वह सट्टा लगा रहा था। बताया जाता है कि सट्टा कारोबार में मुमतियाज बड़ा नाम है। वह लंबे समय से सट्टे के धंधे में सक्रिय है। कुछ ही समय में मुमतियाज ने अकूत संपत्ति अर्जित किया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मिठाई की दुकान का शटर काट चोरों ने उड़ाई 20 हजार नगदी
