हरदोई: धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। नगर के गल्लामंडी स्थित रामजानकी मंदिर में रविवार की देर शाम हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सायं काल से ही भजन कीर्तन का क्रम शुरू हुआ। मंदिर में दर्जनों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने भक्तिगीतों से समा बांध दिया। अंजनी के लाला के प्रकटोत्सव को पूरे उत्साह के मनाया गया। …

हरदोई, अमृत विचार। नगर के गल्लामंडी स्थित रामजानकी मंदिर में रविवार की देर शाम हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सायं काल से ही भजन कीर्तन का क्रम शुरू हुआ। मंदिर में दर्जनों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने भक्तिगीतों से समा बांध दिया।

अंजनी के लाला के प्रकटोत्सव को पूरे उत्साह के मनाया गया। जिसका क्रम जन्मोत्सव के समय आठ बजे तक चलता ही रहा। आठ बजे पुजारी मैथलीशरण ने मंत्रोच्चारण के बीच बजरंगबली की महाआरती उतारी। मंदिर के प्रबंधक राकेश अग्रवाल ने परिवार सहित विधिवत पूजन आरती की। पूजन आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

हनुमान जन्मोत्सव के लिए  शाम होते ही भक्तों का मंदिर परिसर में आना शुरू हो गया था। जन्मोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई। घंटा घड़ियाल व मंत्रोच्चारण से वातावरण गुंजायमान हो गया। नीलकंठ मंदिर के पुजारी, दिलीप गुप्ता, बृजेश अवस्थी, पंकज गुप्ता, निर्भय मिश्रा, आरके वर्मा सहित दर्जनों महिला पुरूष मौजूद रहे। मंदिर परिसर में 26 अक्टूबर को रात आठ बजे अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव में भगवान को 56व्यंजनों का भोग लगाया जाता है उसके बाद आठ बजे आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण होता हैं। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचकर अन्नकूट के प्रसाद को ग्रहण करते हैं।

मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में प्रसाद तैयार किया जाता हैं वहीं लोग अपने घरों से खीर, पूड़ी, हलुआ सहित अनेक प्रकार के खाद्य पदार्थ प्रसाद के लिए मंदिर ले जाते हैं जहां पर उन्हें महाप्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया जाता है। इस उत्सव का पूरे वर्ष लोगों को इंतजार रहता है। अन्नकूट महोत्सव में  भक्तों का तांता रामजानकी मंदिर परिसर में लगा रहता हैं । परिवारसहित इस महोत्सव का आनंद उठाने के लिए पहुंचते है।

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: त्यौहार पर घर जाने को उमड़ी भीड़, बस-ट्रेन फुल, सड़कें जाम

संबंधित समाचार