शाहजहांपुर: वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति और दो बच्चे घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, मीरानपुर कटरा। नेशनल हाइवे पर हुलासनगरा रेलवे फाटक के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक युवक और उसकी पत्नी व दो बच्चें घायल हो गए। सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। चालक वाहन लेकर भाग …

अमृत विचार, मीरानपुर कटरा। नेशनल हाइवे पर हुलासनगरा रेलवे फाटक के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक युवक और उसकी पत्नी व दो बच्चें घायल हो गए। सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। चालक वाहन लेकर भाग गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सनातन परंपरा की याद दिलाते हैं हिंदू त्योहार- राजाराम मिश्र

सीतापुर जिले के गांव कमलापुर निवासी अनुज कुमार शुक्ला गाजियाबाद के पिलखुआ में फर्नीचर का काम करते है। वह परिवार समेत गाजियाबाद में रहते है। दीवाली के पर्व को लेकर वह अपनी पत्नी पूनम शुक्ला और दो बच्चों को लेकर बाइक से गाजियाबाद से सीतापुर के लिए निकले थे। शनिवार की रात 12 बजे नेशनल हाइवे पर हुलासनगरा रेलवे फाटक के निकट अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जुआ खेलने के लिए रुपये नहीं देने पर हमला, लाठी से पीटकर ग्रामीण को मार डाला

संबंधित समाचार