लखनऊ: निकाय चुनाव में सीटों का नये सिरे से होगा आरक्षण, शासन ने मांगे जिलों से प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव में सीटों का नये सिरे से आरक्षण होगा। इस सिलसिले में शासन ने जिलों से प्रस्ताव मांगें हैं। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। भेजे गये पत्र में कहा गया है कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद व …

लखनऊ, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव में सीटों का नये सिरे से आरक्षण होगा। इस सिलसिले में शासन ने जिलों से प्रस्ताव मांगें हैं। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

भेजे गये पत्र में कहा गया है कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में नये सिरे से सीटों का आरक्षण तय होगा, इसलिए पिछले निकाय चुनाव को आधार बनाकर नये सिरे से आरक्षण की रूपरेखा तय की जाय। वार्डों की संख्या बढ़ने पर उसके अनुपात में आरक्षण का निर्धारण किया जाय। आदेश में कहा गया है कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग व महिलाओं के आरक्षण के लिए प्रस्ताव तीन-तीन प्रतियों में बनाकर नगर विकास विभाग को उपलब्ध कराया जाय।

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग के निर्देश नये सिरे से मतदाता सूची बनाई जा रही है। निकायों की ओर से परिसीमन का कार्य व आरक्षण निर्धारित होने के बाद शासन इसकी रिपोर्ट आयोग को सौपेंगा, इसके बाद आयोग की ओर से चुनाव की घोषणा की जाएगी। नवंबर में ही चुनाव की घोषणा होने से संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-धनतेरस के दो दिन तक चले पर्व पर खूब बिका सोना-चांदी, जमकर हुई खरीददारी

संबंधित समाचार