एक्सीडेंट : लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, इटावा। जिले में चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे हाईवे के चैनल नंबर 115 पर सोमवार की सुबह करीब पांच बजे दिल्ली से बिहार के सासाराम जा रही स्कॉर्पियो कार पुलिया के सीमेंट से बने डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। जिसमें मौके पर ही दो लोगों की …

अमृत विचार, इटावा। जिले में चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे हाईवे के चैनल नंबर 115 पर सोमवार की सुबह करीब पांच बजे दिल्ली से बिहार के सासाराम जा रही स्कॉर्पियो कार पुलिया के सीमेंट से बने डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई तो वही दो लोगों को गंभीर हालत में सैफई ट्रामा सेंटर भर्ती किया गया।

घटना की सूचना पर चौबिया थाना प्रभारी जीपी सिंह व एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे हुए घायल व मृतकों के शव को निकालने के लिए क्रेन की सहायता ली गई। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें मौके पर ही जावेद मियां पुत्र मोइनुद्दीन निवासी बबनी जिला रोहतास बिहार व सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद अख्तर अली निवासी बिठाना बबनोन जिला रोहतास बिहार की मौत हो गयी।

वही कार में पीछे बैठे हुए मन्ना सेट पुत्र राजेंद्र सेठ निवासी सासाराम बिहार व कार चालक नसीम आलम पुत्र अब्दुल निवासी बबनी जिला रोहतास बिहार घायल हो गए।जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सैफई ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया।डॉक्टरों के द्वारा बताया गया है कि उनकी भी हालत नाजुक बनी हुई है।

लखनऊ एक्सप्रेस वे सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण तेज रफ्तार महिंद्रा स्कार्पियो कार चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चैनल नंबर 115 गांव गोबरिया के पास पुलिया के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई।

जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई तो वही दो लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए वही क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेसवे से हटाकर चौपला पार्किंग यार्ड में खड़ा किया गया है और रास्ते को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:- सड़क हादसा : ओवरलोड ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

संबंधित समाचार