बिजनौर में मिले 8 और नए कोरोना संक्रमित
बिजनौर,अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जनपद में शुक्रवार को आठ और नए कोरना संक्रमित मिले है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 614 हो गई है। 230 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए है। यह कोरोना मरीज विल मीरापुर मोदी वाला अफज़लगढ, गांव शाहाजपुर नजीबाबाद, रवाना …
बिजनौर,अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जनपद में शुक्रवार को आठ और नए कोरना संक्रमित मिले है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 614 हो गई है। 230 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए है।
यह कोरोना मरीज विल मीरापुर मोदी वाला अफज़लगढ, गांव शाहाजपुर नजीबाबाद, रवाना शिकारपुर स्योहारा,चार गांव महुनगली नहटौर, एक थाना हल्दौर के रहने वाले है।
