खुदकुशी : जिले में दो लोगों ने फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हरदोई। जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्र में एक युवक और युवती ने रहस्यमयी परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। कछौना थानाक्षेत्र अन्तर्गत रैंसो गांव निवासी सतवंत की …

अमृत विचार, हरदोई। जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्र में एक युवक और युवती ने रहस्यमयी परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

कछौना थानाक्षेत्र अन्तर्गत रैंसो गांव निवासी सतवंत की शादी उन्नाव ज़नपद की रहने वाली अलका के साथ हुई थी। अलका का पति सतवंत हैदराबाद में नौकरी करता है। दंपती का छह साल का एक बेटा है। रविवार को अलका घर में अकेली थी। तभी अलका ने छत पर बने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। इस सम्बन्ध मृतका के चाचा बालकराम ने किसी पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ माधौगंज थानाक्षेत्र के हसन बुझौली निवासी देशराज का बेटा सूरत गुजरात में नौकरी करता था। दो दिन पहले वह दीपावली पर घर आया था। रविवार की रात को सूरज घर से टहलने के लिए निकला, उसके बाद से वापस नहीं लौटा।

सोमवार की सुबह उसका शव गांव के दक्षिण प्रधान रामचंद्र के खेत के किनारे खड़े आम के पेड़ में फांसी पर लटका हुआ देखा गया। सूरज अपने भाइयों में बड़ा था। उसने किस वजह से आत्महत्या की ? इस बारे में उसके घर वाले कुछ भी नहीं बता पा रहें हैं। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-आत्महत्या : नशेबाज ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार