सुल्तानपुर: विधायक के गनर पर चाकुओं से हमला कर बदमाशों ने लूटी कार्बाइन, हालत गंभीर

सुल्तानपुर: विधायक के गनर पर चाकुओं से हमला कर बदमाशों ने लूटी कार्बाइन, हालत गंभीर

सुल्तानपुर, अमृत विचार। जिले में एक दुस्साहसिक घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। यहां श्रमजीवी एक्सप्रेस में मुख्तार अंसारी के भतीजे विधायक मन्नू अंसारी के गनर की पिटाई कर कार्बाइन लूट ली गई है। गनर को पीटने के साथ ही चाकुओं से हमला किया गया है। इससे वह बुरी तरह घायल है। उसे पुलिस …

सुल्तानपुर, अमृत विचार। जिले में एक दुस्साहसिक घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। यहां श्रमजीवी एक्सप्रेस में मुख्तार अंसारी के भतीजे विधायक मन्नू अंसारी के गनर की पिटाई कर कार्बाइन लूट ली गई है। गनर को पीटने के साथ ही चाकुओं से हमला किया गया है। इससे वह बुरी तरह घायल है। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। कार्बाइन लुटेरों की तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार विधायक मन्नू अंसारी का गनर राकेश राजगीर से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में पंडित दीनदयाल जंक्शन (मुगलसराय) से चढ़ा था। सुल्तानपुर स्टेशन पहुंचने से पहले कुछ बदमाश ट्रेन में चढ़े और विवाद के बाद गनर से कार्बाइन छीनने लगे। विरोध करने पर उसकी पिटाई की और चाकुओं से हमला कर दिया।

स्टेशन आने से पहले ही बदमाश चेन पुलिंग कर उतर गए। ट्रेन सुल्तानपुर स्टेशन पर पहुंची तो अधिकारी भी पहुंच गए। गनर को तत्काल अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें-बलिया: चोरों ने मकान से लाखों रुपये का सामान किया पार, जांच में जुटी पुलिस