सीमा शुल्क विभाग ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर यात्री से 20 लाख रुपये का सोना किया जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। सीमा शुल्क विभाग ने शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर दुबई से एक विमान में आए यात्री के पास से करीब 20 लाख रुपये मूल्य का 379 ग्राम सोना जब्त किया। बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। विभाग ने अपने बयान में कहा कि यात्री जब ग्रीन चैनल को …

चंडीगढ़। सीमा शुल्क विभाग ने शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर दुबई से एक विमान में आए यात्री के पास से करीब 20 लाख रुपये मूल्य का 379 ग्राम सोना जब्त किया। बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। विभाग ने अपने बयान में कहा कि यात्री जब ग्रीन चैनल को पार करने की कोशिश कर रहा था तभी विभाग के अधिकारियों ने उसे रोककर पूछताछ की। बयान के अनुसार, व्यक्ति के ट्रॉली बैग की जांच करने पर सोने के तार बरामद हुए जिन पर चांदी का रंग चढ़ा था।

ये भी पढे़ं- अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर खड़गे बोले- मजदूर का बेटा कांग्रेस अध्‍यक्ष बन गया, तोड़ूंगा नफरत का जाल

तार का वजन 379 ग्राम था और इसे ट्रॉली बैग के लोहे की पट्टी के भीतर छिपा कर रखा गया था। बयान के मुताबिक बरामद सोने का बाजार मूल्य करीब 19.82 लाख रुपये है, जिसे देश में अवैध रूप से तस्करी कर लाया जा रहा था। सीमा शुल्क अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया। बयान में कहा गया है कि मामले में आगे की जांच जारी है।

ये भी पढे़ं- चिंतन शिविर की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और कई मुद्दों पर होगी चर्चा

 

संबंधित समाचार