कानपुर: पांच हजार दीपों से जगमगाया बोट क्लब घाट, दिव्यांग बच्चों संग मनी दीपावली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की रात गंगा बैराज स्थित बोट क्लब का घाट पांच हजार दीपों और लेजर लाइटों से जगमगा उठा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी समेत कई विधायकों और विशिष्ट लोगों ने छावनी परिषद द्वारा संचालित प्रेरणा केंद्र के दिव्यांग बच्चों संग मां गंगा की आरती भी उतारी। …

कानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की रात गंगा बैराज स्थित बोट क्लब का घाट पांच हजार दीपों और लेजर लाइटों से जगमगा उठा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी समेत कई विधायकों और विशिष्ट लोगों ने छावनी परिषद द्वारा संचालित प्रेरणा केंद्र के दिव्यांग बच्चों संग मां गंगा की आरती भी उतारी। दीपावली और छठ पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के कई लोगों ने हिस्सा लिया।

प्रशासन और मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर की ओर से दिव्यांगों के साथ दीपावली और छठ मनाने के लिए बैराज स्थित बोट क्लब पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें पांच हजार दीपों को एक साथ जलाया गया। इसमें दिव्यांग बच्चों द्वारा 2000 दीये बनाए गए थे।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना इस दौरान घाट पर रंगोली बनाते नजर आए, उनका साथ विधायक नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पांडेय, एमएलसी सलिल विश्नोई, मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर समेत कई लोग देते दिखे। इसके बाद विधि विधान से मरां गंगा आरती की गई जिससे घाट का माहौल भक्तिमय हो गया। गंगा आरती में डॉ. संजय कपूर समेत शहरवासी भी मौजूद रहे।

यहां मौजूद सभी लोगों ने समृद्धि के लिए एक दिया जलाया। कार्यक्रम में प्रेरणा दिव्यांग स्कूल के 36 बच्चों, 22 अभिभावकों एवं 15 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में अनिता महाना व प्रीती राज शेखर द्वारा बच्चों को उपहार वितरित किये गये। इस दौरान पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर, जिलाधिकारी विशाख जी, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की सवारी हुई मंहगी, किराया बढ़ाने को मिली मंजूरी, जानें कितनी होगी जेब ढीली

संबंधित समाचार