लखनऊ: चुनाव आयोग से अखिलेश ने फिर पूछा सवाल, निष्पक्ष चुनाव को लेकर कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से आरोपों पर सुबूत मांगे जाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर सवाल उठाया है। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने यदि स्वयं बीते विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची संबंधी नियमों का पालन किया होता तो हजारों लोग मतदान …

लखनऊ, अमृत विचार। केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से आरोपों पर सुबूत मांगे जाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर सवाल उठाया है। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने यदि स्वयं बीते विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची संबंधी नियमों का पालन किया होता तो हजारों लोग मतदान से वंचित नहीं रह जाते।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश की जाती है। चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से हों यह संवैधानिक दायित्व निर्वाचन आयोग का है। अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में तमाम धांधलियां हुई, जिनके लिए लगातार सपा ने आवाज उठाई।

अखिलेश ने उदहारण देते हुए कहा चुनाव के दौरान लखनऊ में डीआईजी लक्ष्मी सिंह का लगातार शिकायतें करने के बावजूद स्थानांतरण नहीं किया गया जबकि सरोजनी नगर क्षेत्र में उनके पति भाजपा प्रत्याशी थे। आयोग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कई अधिकारीयों की शिकायतों का न तो संज्ञान लिया गया और न ही उनका कार्यक्षेत्र बदला गया।

ये भी पढ़ें-बरेली: दलित और मुस्लिम को बर्दाश्त न करने वाली विचारधारा के खिलाफ लड़ना है- इमरान मसूद

संबंधित समाचार