वाराणसी: बीएससी में प्रवेश के लिए फीस जमा करने की समय सीमा समाप्त, आएगी नयी कटऑफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी, अमृत विचार। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले बीएससी के प्रवेशार्थियों के लिए फीस जमा करने की समय सीमा 29 अक्तूबर को खत्म हो गई। कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को अब विश्वविद्यालय की ओर से बची हुई सीटों के लिए नई कट ऑफ सूची का इंतजार है। बीएचयू प्रशासन की …

वाराणसी, अमृत विचार। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले बीएससी के प्रवेशार्थियों के लिए फीस जमा करने की समय सीमा 29 अक्तूबर को खत्म हो गई। कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को अब विश्वविद्यालय की ओर से बची हुई सीटों के लिए नई कट ऑफ सूची का इंतजार है।

बीएचयू प्रशासन की ओर से बीए कला संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, बीए ऑनर्स के साथ ही बीएससी बायो और मैथ ग्रुप में दाखिले के लिए दूसरी कट ऑफ सूची के अनुसार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन काउंसिलिंग में भाग लिया।

अभ्यर्थियों को 29 अक्तूबर तक फीस जमा करना था। नियमानुसार फीस ऑनलाइन ही जमा करना है। जानकारी के मुताबिक काउंसिलिंग में शामिल होने और फीस जमा करने वालों की रफ्तार बहुत कम है। इस बीच 29 अक्तूबर को फीस जमा की अंतिम तिथि बीतने के बाद अब बीएससी बायो, मैथ संवर्ग के अभ्यर्थियों को नई सूची का इंतजार है। विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही एक और सूची जारी करने की संभावना है।

ये भी पढ़ें-आजमगढ़: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगी महिलाएं

संबंधित समाचार