बुलंदशहर: सात मॉडल तालाब से संवरेगा जिला, जल संरक्षण की पेश होगी नजीर

बुलंदशहर: सात मॉडल तालाब से संवरेगा जिला, जल संरक्षण की पेश होगी नजीर

बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले में सात तालाबों को मॉडल तालाब बनाया जाएगा। जिला पंचायत इस कार्य को करेगी। इसके लिए करीब तीन करोड़ रुपये की लागत खर्च की जाएगी। जिला पंचायत द्वारा इन तालाबों को मॉडल तालाब बनाकर नजीर पेश की जाएगी और जल संरक्षण की मुहिम चलाई जाएगी। गौरतलब है की शासन द्वारा प्रदेश …

बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले में सात तालाबों को मॉडल तालाब बनाया जाएगा। जिला पंचायत इस कार्य को करेगी। इसके लिए करीब तीन करोड़ रुपये की लागत खर्च की जाएगी। जिला पंचायत द्वारा इन तालाबों को मॉडल तालाब बनाकर नजीर पेश की जाएगी और जल संरक्षण की मुहिम चलाई जाएगी।

गौरतलब है की शासन द्वारा प्रदेश भर के तालाबों को स्वच्छ बनाने और जल संरक्षण के लिए कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए सभी विभागों को आदेश दिए हैं कि जल संरक्षण की मुहिम चलाते हुए तालाबों को जनप्रतिनिधियों को गोद देकर उनका संरक्षण कराया जाए।

इस योजना के तहत जिला पंचायत द्वारा खुर्जा के गांव गवां, पहासू के बनैल, अगौता के खंगावली, बीबीनगर के सैदपुर, गुलावठी के भटौना, अरनिया के अटेरना और डिबाई के गांव रामबिलौनी के तालाबों के सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाया है। इनमें से गांव खंगालवी, गवां और सैदपुर के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है, जबकि शेष तालाबों के लिए भी जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: कुछ मीडिया संस्थान और अधिकारी मदरसों को बदनाम कर रहे- काब रशीदी

ताजा समाचार

Bareilly: मैजिक अनियंत्रित होकर खंती में पलटी, कई छात्र-छात्राएं घायल, दो की हालत गंभीर
केंद्रीय मंत्री को रंगदारी की धमकी, फोन पर मांगी 50 लाख रुपए...दिल्ली पुलिस और झारखंड के DGP को दी जानकारी  
Hockey India League : परिवार के सामने अपनी छाप छोड़ने को बेकरार हैं युवा मिडफील्डर हिना बानो
उद्धव के सहयोगी ने किया बाबरी मस्जिद संबंधी पोस्ट, सपा ने MVA से बाहर निकलने का लिया निर्णय 
IND vs AUS 2nd Test : एडिलेड टेस्ट में ट्रेव‍िस हेड ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 337 रनों पर ऑलआउट...म‍िली इतने रनों की लीड
Unnao: दो गैंगलीडरों को पांच-पांच एक को दो साल की सजा...तीन मुकदमों की अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिया निर्णय