बरेली: आम आदमी पार्टी ने किया बैठक का आयोजन, कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज में आम आदमी पार्टी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रुहेलखंड जोन की उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से पार्टी को जीत दिलाने की सहमति ली। उपाध्यक्ष ने कहा कि इस बार क्षेत्र में लोग भ्रष्टाचार व बदहाली से मुक्ति चाहते हैं …

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज में आम आदमी पार्टी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रुहेलखंड जोन की उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से पार्टी को जीत दिलाने की सहमति ली। उपाध्यक्ष ने कहा कि इस बार क्षेत्र में लोग भ्रष्टाचार व बदहाली से मुक्ति चाहते हैं तो पार्टी के उम्मीदवार को जिताना होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: बेकाबू पिकअप ने बाइक सवारों समेत कई को टक्कर मारी, 3 की हालत गंभीर

उन्होंने लोगों से पार्टी की भारी संख्या में सदस्यता लेने की अपील की। रविवार को वार्ड 18 और 8 से कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली ओर आवेदन प्राप्त किया। बैठक में पार्टी के संस्थापक सदस्य एडवोकेट हारून, जिला मीडिया प्रभारी वहीद अहमद व विधानसभा अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा आदी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात

 

संबंधित समाचार