सीएम योगी ने कानपुर और गुजरात में हुई जनहानि पर ट्वीट कर जताया दुख
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के बिठूर में सीवर सफाई के दौरान हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों को समुचित इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीएम को प्रभावितों के परिजनों की हर …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के बिठूर में सीवर सफाई के दौरान हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों को समुचित इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीएम को प्रभावितों के परिजनों की हर संभव सहायता करने के लिए भी निर्देशित किया है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद कानपुर में सीवर टैंक में सफाई के दौरान हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 30, 2022
इसी तरह गुजरात के मोरबी में पल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भी सीएम ने शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें।
गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2022
ये भी पढ़ें-कानपुर: पानी में तैरता दिखा अजगर, ग्रामीणों में दहशत
