हरदोई: सरदार पटेल की जयंती पर बच्चों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में लगाई दौड़, लौह पुरुष को किया नमन
हरदोई। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्कूली बच्चों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में दौड़ लगाई। बच्चों ने इस बीच देश के प्रथम गृहमंत्री को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर के बच्चों ने ‘रन फॉर यूनिटी’में बढ़-चढ़ कर हिस्सा …
हरदोई। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्कूली बच्चों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में दौड़ लगाई। बच्चों ने इस बीच देश के प्रथम गृहमंत्री को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर के बच्चों ने ‘रन फॉर यूनिटी’में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान स्कूल की रसोइयों ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़ लगाई।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून ने सरदार पटेल के बारे में बताया कि 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाद में जन्मे इस महान व्यक्ति ने हमेशा न्याय के लिए लड़ाई लड़ी। देश के पहले गृहमंत्री रहते हुए उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का एकीकरण कर अखण्ड भारत के निर्माण में योगदान दिया था। खातून ने कहा कि सरदार पटेल सादगी पसंद थे,वे अहमदाबाद में किराए के मकान में रहते थे।
15 दिसंबर 1950 को जब उनका निधन हुआ तो उनके बैंक खाते में सिर्फ 260 रुपए ही थे। महिलाओं ने बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी थी। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी, रुचि पुरी, शिक्षामित्र प्रशांत कुमार अवस्थी व राकेश कुमार वर्मा के अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य और रसोईयां मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को किया याद, आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
