शाहजहांपुर: तैयारी थी अग्निवीर बनने की, पर दौड़ लगाते समय थम गईं सांसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। देश की सेवा के लिए सेना की अग्निवीर योजना भर्ती में रनिंग टेस्ट की तैयारी में जुटे एक युवक की मौत हो गई। रेलवे के बड़े से मैदान में दौड़ लगाते समय चक्कर आने से वह गिर गया। दोस्त की सूचना पर उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। देश की सेवा के लिए सेना की अग्निवीर योजना भर्ती में रनिंग टेस्ट की तैयारी में जुटे एक युवक की मौत हो गई। रेलवे के बड़े से मैदान में दौड़ लगाते समय चक्कर आने से वह गिर गया। दोस्त की सूचना पर उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मौत से माता-पिता के अरमानों पर पानी फिर गया, वहीं बड़े भाई को भी गहरा धक्का लगा है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: इलाज में देरी पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा, डॉक्टर ने लगाए संगीन आरोप

मठिया कालोनी निवासी मूंगालाल का 16 वर्षीय पुत्र वेदपाल हाईस्कूल का छात्र था। उसके दिल में देश भक्ति का जज्बा भरा हुआ था, इसलिए उसने अपने मन में सेना में जाने की धुन बसा रखी थी। अग्निवीर योजना ने उसके अरमानों को मानो पंख लगा दिए हों, इसलिए उसने सेना में जाने की तैयारी तेज कर दी थी।

हर रोज वह रेलवे के बड़े से मैदान में दौड़ लगाने लगा। सोमवार तड़के भी वह रोजना की तरह दोस्त आदित्य के साथ रेलवे मैदान में दौड़ लगाने गया था। दौड़ते-दौड़ते आदित्य वेदपाल से आगे निकल गया। कुछ दूर दौड़ने के बाद उसने पलटकर देखा तो वेदपाल मैदान में पड़ा था। पास जाकर देखा तो वह बेसुध था।

उसने आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं आया, शरीर हिलाकर देखा तो उसमें भी हरकत नजर नहीं आई, मुंह पर पानी डाला और सीना दबाया, कोई जबाव न मिलने पर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पिता के साथ आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मूंगालाल ने भी बेटे को आवाज दी लेकिन निढाल पड़ा वेदपाल कुछ नहीं बोला। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे लेकिन यहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छह माह से भुगतान को भटक रहीं आशाओं ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार