रामपुर: एडीजी बरेली के पीआरओ 16 को कोर्ट में होंगे पेश
रामपुर, अमृत विचार। सूबे के चर्चित कारतूस कांड प्रकरण में अभियोजन की ओर से तत्कालीन सर्विलांस प्रभारी गीतेश कपिल जोकि इस समय बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक के जनसंपर्क अधिकारी हैं। इस मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी है। अब 16 नवंबर की तारीख तय हुई है। बता दें कि 10 अप्रैल 2010 को …
रामपुर, अमृत विचार। सूबे के चर्चित कारतूस कांड प्रकरण में अभियोजन की ओर से तत्कालीन सर्विलांस प्रभारी गीतेश कपिल जोकि इस समय बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक के जनसंपर्क अधिकारी हैं। इस मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी है। अब 16 नवंबर की तारीख तय हुई है।
बता दें कि 10 अप्रैल 2010 को पुलिस ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ज्वालानगर में रेलवे क्रासिंग के पास से एसटीएफ की टीम ने सीआरपीएफ के दो हवलदारों को गिरफ्तार कर कारतूस कांड का खुलासा किया था। इस मामले में गिरफ्त में आए दोनों हवलदारों की निशानदेही पर ही इलाहाबाद पीएसी से रिटायर्ड एक दरोगा, मुरादाबाद पीटीसी के एक आर्मर समेत बस्ती, गोंडा, बनारस समेत कई जिलों से पुलिस व पीएसीके आरमोरर को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश के बाद इस प्रकरण की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। ज्यादातर आरोपी इस वक्त जमानत पर चल रहे हैं। ट्रायल के दौरान पीएसी के एक रिटायर्ड दरोगा की मौत हो चुकी है। इस मुकदमे की सुनवाई एडीजे द्वितीय की कोर्ट में चल रही है। अभियोजन ने त्कालीन सर्विलांस प्रभारी गीतेश कपिल को गवाही में पेश करने के लिए के लिए अनुमति मांगी थी।
जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। सोमवार को इस मामले में सुनवाई होना थी,लेकिन न्यायिक अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 16 नबंवर को सुनवाई होना है। एडीजीसी फौजदारी प्रमोद सागर ने बताया कि कारतूस कांड में अब 16 नबंवर को सुनवाई होना है।
ये भी पढ़ें:- रुद्रपुर: ट्रैक्टर का प्रतिमाह किराया देने का आश्वासन देकर किया कब्जा
