बदायूं: पूर्व ब्लॉक प्रमुख, पत्नी और मां की गोली मारकर हत्या, इलाके में पसरा मातम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बदायूं, अमृत विचार। जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव सथरा में सोमवार को देर शाम पुरानी रंजिश के चलते पूर्व ब्लॉक प्रमुख, उनकी मां और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शूटरों ने घर के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल फरार हो गए। …

बदायूं, अमृत विचार। जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव सथरा में सोमवार को देर शाम पुरानी रंजिश के चलते पूर्व ब्लॉक प्रमुख, उनकी मां और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शूटरों ने घर के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल फरार हो गए।

ये भी पढे़ं- बदायूं: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गोतस्कर दबोचे, दो फरार

मृतक ब्लॉक प्रमुख के भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता राजेश गुप्ता जब खेतों से घर पहुंचे तो घर के अंदर अपने भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा गुप्ता और मां शांतिदेवी की लाश अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ देख उनके होश उड़ गए। तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. ओपी सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। इधर, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और राजनैतिक रंजिश का रूप देते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। गांव में फिलहाल मातम के साथ ही दहशत का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार