हरदोई: तालाब में गिरी कार, 3 बारातियों की मौत, एक की हालत नाज़ुक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। बारात के साथ जा रहे बारातियों की कार अचानक बेकाबू हो कर सड़क के किनारे तालाब में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 6 बाराती तालाब में डूब गए। जिनमें से किसी तरह दो बारातियों को बचा लिया गया। जबकि तीन की मौत हो गई और चौथे बाराती की हालत नाज़ुक …

हरदोई, अमृत विचार। बारात के साथ जा रहे बारातियों की कार अचानक बेकाबू हो कर सड़क के किनारे तालाब में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 6 बाराती तालाब में डूब गए। जिनमें से किसी तरह दो बारातियों को बचा लिया गया। जबकि तीन की मौत हो गई और चौथे बाराती की हालत नाज़ुक देखते हुए उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया है। इसका पता होते ही सीओ और एसएचओ के अलावा काफी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

बताया गया है कि मंगलवार को सण्डीला कस्बे के अब्बास नगर निवासी सरवर अली के बेटे की बारात बांगरमऊ के कांइस मटुकरी गांव जा रही थी। इसी बारात में कस्बे के मोहल्ला मलकाना निवासी 25 वर्षीय अमान उल्ला पुत्र सुफियान अली, किसान टोला निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद बिलाल पुत्र रज़ी अहमद,मोहल्ला मण्डई निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद आरिफ पुत्र रईस अली, छोटा चौराहा निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद अम्मार पुत्र नजमुल हसन,सण्डीला कोतवाली के सनई निवासी 22 वर्षीय अज़ीज़ हसन पुत्र अरबी हसन और तिलकखेड़ा निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद साकिब पुत्र आफाक स्विफ्ट कार नंबर यूपी-32/ बीएल/7152 से बारात के साथ जा रहें थे।

इसी बीच रास्ते में सण्डीला-बांगरमऊ रोड पर कासिमपुर थाने के पकियाखेड़ा मोड़ पर अचानक बेकाबू हुई कार तालाब में जा गिरी। इस बीच वहां इधर-उधर खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े। उन्होंने तालाब में गिरी पड़ी कार में फंसे हुए लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। जिनमें अमान उल्ला, बिलाल और आरिफ की मौत हो चुकी थी। अम्मार की हालत नाज़ुक देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। जबकि अज़ीज़ हसन और साकिब को किसी तरह बचा लिया गया।

इसका पता होते ही सीओ सण्डीला अंकित मिश्रा,एसएचओ कासिमपुर आनंद नारायण त्रिपाठी और एसएचओ सण्डीला दिलेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें-बरेली: वाट्सएप पर मैसेज में पति ने लिखा तलाक-तलाक-तलाक, महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

संबंधित समाचार