लखनऊ: यूपी पुलिस की वर्दी पर अब दिखेगा नया प्रतीक चिह्न, डीजीपी ने किया अनावरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। अब आपको यूपी पुलिस की वर्दी पर एक नया प्रतीक चिह्न दिखाई देगा। इस चिह्न का अनावरण आज डीजीपी डा. डीएस चौहान ने किया। अब इस प्रतीक चिह्न को यूपी पुलिस की वर्दी पर शुशोभित किया जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस की भाषा में प्रतीक चिन्ह को इनसिग्निया कहा जाता है। उत्तर …

लखनऊ, अमृत विचार। अब आपको यूपी पुलिस की वर्दी पर एक नया प्रतीक चिह्न दिखाई देगा। इस चिह्न का अनावरण आज डीजीपी डा. डीएस चौहान ने किया। अब इस प्रतीक चिह्न को यूपी पुलिस की वर्दी पर शुशोभित किया जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस की भाषा में प्रतीक चिन्ह को इनसिग्निया कहा जाता है। उत्तर प्रदेश पुलिस बल की स्थापना के 159 वर्ष बाद उसे अपना प्रतीक चिन्ह मिला है।

यूपी पुलिस के प्रतीक चिन्ह में पुलिस कलर (नीले व लाल रंग) का उपयोग किया गया है और उसमें अशोक की लाट के नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। नीचे उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा है और बीच में दो मछलियों की आकृति बनी हैं। अब डीजीपी से लेकर सिपाही तक पुलिस चिन्ह को वर्दी में दाहिनी ओर सीने पर नेमप्लेट के ऊपर धारण करेंगे। अभी पुलिस अधिकारी व कर्मी वर्दी में बाजू पर उत्तर प्रदेश शासन का चिन्ह धारण करते हैं।

ये भी पढ़ें-रामपुर: ऑफिस में घुसकर एआरटीओ को जान से मारने की धमकी, कागजात फाड़े

संबंधित समाचार