बरेली: नगर निकाय चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन चौंकाने वाला रहेगा- योगेश दीक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित के प्रथम बार बरेली पहुंचने पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने भाषण की शुरुआत गांधी परिवार के बलिदान और डा.आंबेडकर के संविधानिक आदर्शों को लेकर की । उन्होंने …

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित के प्रथम बार बरेली पहुंचने पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने भाषण की शुरुआत गांधी परिवार के बलिदान और डा.आंबेडकर के संविधानिक आदर्शों को लेकर की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है। हम धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: शिकायतों पर सक्रिय हुआ विभाग, बताया पर्याप्त मात्रा में है खाद

दलित प्रदेश अध्यक्ष होने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने आज की जरूरत को ध्यान में रखकर निर्णय लिया है। प्रदेश में कांग्रेस को लेकर चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक हालात बदलते रहते हैं। पहले हम सत्ता में थे। अब नहीं हैं। ये लड़ाई देश और संविधान बचाने की है और हम सभी को साथ लेकर चलेंगे।इस बार संगठन के विस्तार और उसकी मजबूती पर प्राथमिकता से काम करूंगा। इस बार के नगर निकाय चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन चौंकाने वाला रहेगा।

प्रियंका गांधी की मेहनत और राहुल गांधी का कड़ा संघर्ष इस बार सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए काफी है। स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल ,नवाब मुजाहिद हसन खां, पूर्व पार्षद महेश पंडित, योगेश जौहरी, बिलाल कुरैशी, मुकेश वाल्मीकि, हर्षित दुबे, मुन्ना कुरैशी ,हर्ष बिसारिया, मिलन शर्मा, आशीष रस्तोगी. कपिल पंडित, कैफी जैदी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: हत्या के प्रयास के आरोपी भाजपा नेता की जमानत मंजूर, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार