कानपुर: देहरादून एक्सप्रेस में हाईकोर्ट के वकील की हालत बिगड़ी, पनकी स्टेशन पर हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। सूबेदारगंज से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस (14113) में पनकीधाम स्टेशन के पास अधेड़ उम्र के हाईकोर्ट के वकील की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पास में बैठी महिला यात्री उनकी हालत बिगड़ती देख घबरा गईं। आसपास मौजूद यात्रियों को जब पता चला तो हड़कंप मच गया। फौरन यात्रियों ने मानवता दिखाते हुए …

कानपुर, अमृत विचार। सूबेदारगंज से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस (14113) में पनकीधाम स्टेशन के पास अधेड़ उम्र के हाईकोर्ट के वकील की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पास में बैठी महिला यात्री उनकी हालत बिगड़ती देख घबरा गईं। आसपास मौजूद यात्रियों को जब पता चला तो हड़कंप मच गया। फौरन यात्रियों ने मानवता दिखाते हुए उनके हाथ मलना शुरू किया। काफी देर तक ट्रेन में खलबली मची रही।

मैनपुरी के रहने वाले महेंद्र नाथ पांडेय प्रयागराज हाईकोर्ट में सिविल मामलों के अधिवक्ता हैं। शुक्रवार की रात वह सबदरगंज से देहरादून जाने वाली ट्रेन से अकेले इटावा जा रहे थे। ट्रेन कानपुर सेंट्रल करीब पौने 12 बजे पहुंची। दस मिनट बाद जब ट्रेन चली, पीछे की जनरल कोच में बैठे अधिवक्ता पांडेय की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

उनके सीने में दर्द उठ गया और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। पनकी धाम स्टेशन के पास जब उनके शरीर मे ऐंठन शुरू हुई तो पास ही बैठी एक महिला यात्री यह देख घबरा गई। उसकी चीख निकली तो बोगी में बैठे अन्य यात्री भी घबरा गए। अटैक पड़ने की आशंका पर मौजूद पुरुष यात्रियों ने फौरन अधेड़ का हाथ मलना शुरू कर दिया। उन्हें पानी पिलाया और सीट खाली कर दी। करीब एक घण्टे बाद रूरा स्टेशन क्रॉस करने के बाद उन्हें कुछ ठीक लगा, तब जाकर सबने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें:- औचक निरीक्षण : पनकी मंदिर सड़क की दशा देख बिफरे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, जांच के आदेश

संबंधित समाचार