फिल्म पठान में एक्शन सीन के लिए शाहरुख खान ने की कड़ी मेहनत, सिद्धार्थ आनंद ने किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का कहना है कि फिल्म पठान में शाहरुख खान ने एक्शन सीन के लिए कड़ी मेहनत की है। यशराज बैनर तले बनीं सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। फिल्म पठान का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया …

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का कहना है कि फिल्म पठान में शाहरुख खान ने एक्शन सीन के लिए कड़ी मेहनत की है। यशराज बैनर तले बनीं सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। फिल्म पठान का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। शाहरुख ने बिल्कुल नए एक्शन अवतार ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।  सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि शाहरूख ने पठान में शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण एक्शन दृश्यों के लिए अपने शरीर को तैयार करने के लिए आश्चर्यजनक समर्पण दिखाया है।

सिद्धार्थ आनंद ने कहा, “’शाहरुख खान पठान के लिए अपनी बॉडी को ब्रेकिंग पॉइंट तक ले गये है।पठान के टीज़र के लिए उन्हें जो प्यार मिल रहा है, वह इस सब के हकदार हैं। जिस तरह से शाहरूख ने अपने शरीर को बनाया, बेहद खतरनाक स्टंट करने के लिए उन्होंने जो पागलपन की हद तक ट्रेनिंग की है।

सिद्धार्थ आनंद ने आगे  कहा  कि खतरनाक इलाकों और मौसमी परिस्थितियों में उन्होंने अपने शरीर को डाला है और भारत को सबसे बड़ा एक्शन अभिनय करके दिखाने के लिए उन्होंने जो प्रतिबद्धता दिखाई है, वह अविश्वसनीय रूप से सराहनीय है। पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 16 में चिकन खाने आए हो?, दबंग अंदाज में सलमान ने लगाई शालिन की क्लास

संबंधित समाचार