अयोध्या : राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नोयडा ने बागपत को हरा जीती ट्राफी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, तारून, अयोध्या। नंसा बाजार में हुई स्व जगदम्बा सिंह व स्व करुणाकर मिश्रा स्मारक दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जेडी अकादमी नोयडा ने बागपत को हरा कर जीता। विजयी टीम को ट्राफी प्रदान की गई। आयोजक अजय प्रसाद सिंह ने बताया कि उद्घाटन मैच गौतम बुद्ध नगर एवं अंबेडकरनगर …

अमृत विचार, तारून, अयोध्या। नंसा बाजार में हुई स्व जगदम्बा सिंह व स्व करुणाकर मिश्रा स्मारक दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जेडी अकादमी नोयडा ने बागपत को हरा कर जीता। विजयी टीम को ट्राफी प्रदान की गई।
आयोजक अजय प्रसाद सिंह ने बताया कि उद्घाटन मैच गौतम बुद्ध नगर एवं अंबेडकरनगर के बीच खेला गया।

गौतम बुद्ध नगर ने अम्बेडकरनगर टीम को पराजित किया। बनारस और मऊ के बीच हुए मुकाबले में बनारस ने जीत हासिल की। इसके अलावा विभिन्न जिलों से आई टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में जेडी अकादमी नोयडा ने बागपत टीम से 27 के मुकाबले 38 अंक हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

विजेता एवं उपविजेता टीम को आयोजक अजय प्रताप सिंह ने खेल कमेटी के साथ ट्राफी व एक लाख पुरस्कार राशि प्रदान किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शक नोएडा के उज्जवलरको घोषित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अभय सिंह रहे। इस दौरान भीटी के पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव प्रसाद यादव, प्रदीप कनौजिया, सुदीप भूषण सिंह , प्रमोद सिंह, डॉ राकेश तिवारी , डॉ रामवीर सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी समेत तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका रोहित शुक्ला , उपेंद्र शुक्ला तथा स्कोरर रोहित सिंह व दीपक यादव रहे।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: खेलकूद प्रतियोगिता के नाम से शिक्षकों से 500 की वसूली, एक लेटर ने बढ़ा दी हलचल

संबंधित समाचार