बरेली: निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा आयोग, तमिलनाडु, झारख‍ंड और बिहार से आईं EVM-वीवीपैट मशीनें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। आगामी निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में डटी हुई है‍ं। वहीं चुनाव निर्वाचन आयोग भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बार भी निकाय चुनाव ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के द्वारा कराया जाएगा। यह भी पढ़ें- बरेली: पीर को निकलेगा पुराना शहर में जुलूस-ए-गौसिया, मुफ्ती अहसन …

बरेली, अमृत विचार। आगामी निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में डटी हुई है‍ं। वहीं चुनाव निर्वाचन आयोग भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बार भी निकाय चुनाव ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के द्वारा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: पीर को निकलेगा पुराना शहर में जुलूस-ए-गौसिया, मुफ्ती अहसन मियां करेंगे कयादत

निकाय चुनाव को लेकर झारखंड, बिहार व तमिलनाडू से ईवीएम मशीनों को मंगाया गया है। इन मशीनों को चेक किया जा रहा है। ईवीएम मशीनों की एफएलसी के लिए अन्य प्रदेशों से आए इंजीनियरों की टीम दिन रात लगी हुई है। डेलापीर गल्ला मंडी स्ट्रांग रूम में इन मशीनों को बहुत ही सुरक्षित तरीके से रखा गया है।

इन मशीनों की निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए चार हजर पाच सौ इत्तालिस ईवीएम व दो हजार एक सौ तीस वीवीपैट मशीनों को मंगाया गया है। इनकी जांच करने के बाद सही मशीनों को स्ट्रांग रूम में अलग रखा जा रहा है। जिला प्रशासन नगर निगम की देखरेख में यह काम करा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहाबुद्दीन बोले- कोई मुसलमानों को भारत में असुरक्षित कहता है तो वो हकीकत और इंसाफ के खिलाफ

संबंधित समाचार