चित्रकूट: एनपीएस के दाम घटे, डीएपी की भी मिली एक और रैक

चित्रकूट: एनपीएस के दाम घटे, डीएपी की भी मिली एक और रैक

चित्रकूट, अमृत विचार। शासन ने शनिवार से इफको एनपीएस 20-20-0-13 का बिक्री मूल्य 1400 रुपये से घटाकर 1350 रुपये प्रति बोरी कर दिया गया है। यह मूल्य डीएपी के बराबर है। जिले को डीएपी की एक और रैक भी मिल गई है। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ल ने बताया कि नैनो यूरिया का विक्रय मूल्य …

चित्रकूट, अमृत विचार। शासन ने शनिवार से इफको एनपीएस 20-20-0-13 का बिक्री मूल्य 1400 रुपये से घटाकर 1350 रुपये प्रति बोरी कर दिया गया है। यह मूल्य डीएपी के बराबर है। जिले को डीएपी की एक और रैक भी मिल गई है।

जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ल ने बताया कि नैनो यूरिया का विक्रय मूल्य भी 240 रुपये प्रति बोतल से रुपये 225 प्रति बोतल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले को रबी के लिए डीएपी की रैक दिनांक पांच नवंबर 2022 को प्राप्त हो गई है, जिसे रैक प्वाइंट से सीधे समितियों पर भेजा जा रहा है कि किसानों को तत्काल खाद मिल सके। डीएपी की रैक शनिवार सुबह प्राप्त हो गई है। इससे 26720 बोरी खाद किसानों को मिलेगी।

खोही, चकौंध, रामनगर, रैपुरा, ऐंचवारा, पहाड़ी दक्षिणी व लोहदा समितियों पर खाद पहुंच चुकी है। अन्य समितियों पर भेजी जा रही है। उन्होंने आगाह किया कि राज्य के बाहर या गैर जिलों के किसानों को खाद बेचने पर संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। किसी प्रकार की उर्वरक वितरण संबंधी समस्या के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम के नंबर 8423128862, 7839882701 पर प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः नौ बजे से सायं पांच बजे तक फोन करके किसान समस्या का समाधान पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-पूरे उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर मजबूती से निकाय चुनाव लड़ेगी आप- सभाजीत सिंह