लखनऊ: पैसेंजर ट्रेन शुरू करने के लिए किसानों ने दिया धरना, स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ: पैसेंजर ट्रेन शुरू करने के लिए किसानों ने दिया धरना, स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने काफी समय से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेनों को लेकर धरना दिया। लखनऊ से सीतापुर और लखनऊ से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन काफी समय से बंद चल रही है। जिसको लेकर आज रविवार को भारी संख्या …

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने काफी समय से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेनों को लेकर धरना दिया। लखनऊ से सीतापुर और लखनऊ से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन काफी समय से बंद चल रही है। जिसको लेकर आज रविवार को भारी संख्या में किसान चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे।

किसानों का कहना है कि दोनों रूट पर करीब 50 से भी ज्यादा गांव हैं और पैसेंजर ट्रेन न चलने से आस पास के निवासियों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है। किसी भी काम को करने के लिए बस का सहारा लेना पड़ रहा है जो कि काफी ज्यादा महंगा पड़ रहा है। जिसको लेकर किसान संगठन और भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ग्रामीण पैसेजर ट्रेन की मांग को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर स्टेशन मास्टर को अपना ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा किसान संगठनों ने निजीकरण को लेकर भी विरोध जताया है।

ये भी पढ़ें-इजरायली सेना ने फिलीस्तीनी युवक को गोली मारी, इस साल 130 फिलिस्तीनियों की मौत