अमरोहा: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता दरोगा मथुरा में मिला
अमरोहा, अमृत विचार। तिगरी गंगा मेले में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता दरोगा पंकज यादव मथुरा के वृदांवन से सकुशल मिलने पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। मूल रूप से जनपद एटा के गांव पिलुआ के रहने वाले दरोगा पंकज यादव की की ड्यूटी नाव घाट चौकी पर लगी थी। जहां से …
अमरोहा, अमृत विचार। तिगरी गंगा मेले में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता दरोगा पंकज यादव मथुरा के वृदांवन से सकुशल मिलने पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। मूल रूप से जनपद एटा के गांव पिलुआ के रहने वाले दरोगा पंकज यादव की की ड्यूटी नाव घाट चौकी पर लगी थी।
जहां से वह 04 नवम्बर को लापता हो गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और नाव चौकी पर भी छानबीन की गई। बताते हैं कि बाद में पंकज ने अपनी पत्नी को फोन पर मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा करने की जानकारी दी और किसी से न बताने की भी बात कही।
चूंकि दीप्ति भी पुलिसकर्मी है, इसलिए उसने तुरंत अधिकारियों को इस बाबत सूचित किया। पुलिस टीम ने वृदांवन पहुंचकर पंकज को तलाश लिया। पुलिस उसे लेकर मेला कोतवाली पहुंची और दरोगा से जरूरी पूछताछ के बाद उसे पत्नी दीप्ति की सुपुर्दगी में दे दिया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: गोदाम में कूमल लगाकर 10 लाख के कम्बल चोरी
